​​​​                    ​​​​​​​Download now

•Create your own challenge in rojplay app.

आप Rojplay ऐप में खुद का challenge match भी create कर सकते है।

इसके लिए आपको Rojplay ऐप में Solo वाला section में जाना होगा, वहा आपको Ludo, caroom जैसे गेम्स मिलेंगे।

आपको लूडो का कैरम का मैच क्रिएट करने के लिए create के बटन पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको अपना username और अपको जीतने रुपये का मैच क्रिएट करना है उतना अमाउंट डालकर मैच create कर लेना है।

चैलेंज मैच क्रिएट हो जाने के बाद आपको इंतजार करना है, जैसे ही कोई खिलाड़ी आपके चैलेंज को स्वीकार करेगा अपको नोटिफिकेशन मिल जायेगी।

फिर आपको चैलेंज में चैट का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपने opponents से बात कर सकते हो और पता कर सकते हो की वो मैच के लिए तैयार है या नही।

अगर वो तैयार नहीं है, तो आपको मैच कैंसल कर देना है और अगर वो तैयार है तो आपको लूडो किंग ऐप में ड्यू का रूम बनाकर Rojplay ऐप में अपडेट कर देना है। जिससे आपका opponents आपका रूम कोड से लूडो किंग ऐप में आ जायेगा आपके साथ।

उसके आने के बाद आपको मैच स्टार्ट कर देना है और जितने के बाद स्क्रीनशॉट लेकर ऐप में won वाले सेक्शन में upload कर देना है।

अपलोड करने के 15 से 30 मिनिट्स के अंदर आपको winning मिल जायेगा।

और अगर आपका ऑपोनेंट कोई चीटिंग किया है तो आपको मैच कैंसल पर क्लिक कर के अपना issue डेस्क्रिव कर के match कैंसल करना है। और कैंसल करने के 15 मिनिट्स के अंदर कस्टमर support को बताना है सबूत के साथ की आपके opponents ने क्या चीटिंग की है। 

अगर 15 मिनिट्स के अंदर आपने कस्टमर सपोर्ट पर नहीं बताया तो winning आपके opponents को मिल जायेगा जिसने स्क्रीनशॉट अपलोड किया है।

और चैलेंज के कैंसल बटन को missuse करने से आपके उपर 15% का penalty लग सकता है।

इसी तरह आप दुसरे किसी भी मैच का चैलेंज क्रिएट कर के खेल सकते हो।